24 एवं 28 जुलाई को मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

24 एवं 28 जुलाई को मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न विकासखंडों में प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई, 2025 को तथा द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई, 2025 को संपन्न होगा।

प्रथम चरण के अंतर्गत विकासखंड जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार एवं भिलंगना, जबकि द्वितीय चरण में कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर एवं चंबा में मतदान कराया जाएगा।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने शासन की अधिसूचना के आलोक में संबंधित मतदान तिथियों को उक्त विकासखंडों के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्ध-निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों, कारीगरों एवं मजदूरों के लिए संवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, ताकि वे निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

इसके अतिरिक्त, मतदान वाले क्षेत्रों के सभी कोषागार एवं उपकोषागार भी इन तिथियों को बंद रहेंगे।

जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories