भिलंगना में NDRF का स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित
 
						टिहरी गढ़वाल, 20 अगस्त 2025 । NDRF की टीम ने आज राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला (घनसाली) में स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें लगभग 300 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया।
टीम ने आपदाओं से बचाव, प्राथमिक उपचार, CPR, स्टेचर निर्माण के तरीके और रेस्क्यू उपकरणों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में NDRF व SDRF द्वारा संयुक्त रूप से बाढ़ रेस्क्यू का डेमो किया गया तथा विद्यार्थियों को अभ्यास भी कराया गया।
कमांडर ने बताया कि कमांडेंट, 15वीं बटालियन NDRF के निर्देशन में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक टिहरी जिले में 15 स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम होंगे।
कार्यक्रम में इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ठाकुर (NDRF), SDRF टीम घनसाली, मुख्य प्रशिक्षक अनिल सकलानी एवं प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह उपस्थित रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			