टिहरी में आपदा प्रभावित 45 परिवार विस्थापन की मांग पर अड़े, सौंपा ज्ञापन
 
						टिहरी गढ़वाल। लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से टिहरी जनपद के प्रतापनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखरी पट्टी उपली रमोली के ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात इतने गंभीर हैं कि लगभग कई परिवारों के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और लोगों के पास अब रहने के लिए सुरक्षित जगह तक नहीं बची है।
सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल प्रशासन से गाँव का निरीक्षण कराने और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई, तो जन-धन की बड़ी हानि हो सकती है।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रभावित ग्रामीण लगातार खतरे के साये में जी रहे हैं। इस स्थिति से न केवल लोग दहशत में हैं बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है।
ज्ञापन पर ग्रामीणों के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी हस्ताक्षर किए। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि तत्काल टीम भेजकर प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण कराया जाए और विस्थापन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन यदि त्वरित कार्रवाई करता है तो जनहानि से बचाव संभव है, अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			