राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमण्डल) में दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न

टिहरी गढ़वाल 08 सितंबर 2025। राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमण्डल) में प्राचार्य डॉ. के.एस. जौहरी की अध्यक्षता में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत एवं मार्गदर्शन हेतु दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ।
प्राचार्य डॉ. जौहरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन अवसरों और चुनौतियों से भरा होता है, जिसमें अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी है।
इस अवसर पर प्राध्यापकों ने शिक्षा की भूमिका, पाठ्यक्रम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कैरियर काउंसलिंग, व्यक्तित्व विकास, छात्रवृत्तियां, संस्कार, अनुशासन व समाज में शिक्षा के महत्व जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री जोगेंद्र कुमार चन्याल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ. अमित ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकगण, शिक्षणेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।