उत्तराखंडविविध न्यूज़

सीडीओ की अध्यक्षता में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त अभियान’ व पीआईपी की बैठक सम्पन्न

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल। मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त अभियान’ एवं पीआईपी से संबंधित बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वास्थ्य शिविरों की रूपरेखा तय की गई।

अधिकारियों ने बताया कि जनपद के सभी 178 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में प्रत्येक शनिवार तथा 54 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक बुधवार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ शिविर लगाए जाएंगे।

सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने निर्देश दिए कि इन विशेषज्ञ शिविरों में दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने और पेंशन आवेदन की प्रक्रिया को भी सुगम बनाया जाए। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को आदेश दिए कि सभी विद्यालयों से बच्चों को नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर भेजकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने जानकारी दी कि जिले में कुल 551 स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे। इनमें एनीमिया जांच, टीबी स्क्रीनिंग, गैर-संचारी रोगों की जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी निर्माण, रक्तदाताओं का पंजीकरण, परिवार नियोजन सामग्री का वितरण और विद्यालयों में बच्चों की स्क्रीनिंग शामिल रहेगी। साथ ही जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।

बैठक में डॉ. विजय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वर्ष 2026-27 और 2027-28 हेतु प्रस्तावित योजनाओं का भी प्रस्तुतिकरण किया। इनमें चिकित्सा इकाइयों के सुदृढ़ीकरण, प्रसव कक्षों के विकास और निर्माण कार्यों से जुड़े प्रस्ताव शामिल हैं, जिन्हें अनुमोदन के लिए राज्य स्तर पर भेजा जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा रूवाली, डॉ. जितेंद्र भंडारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!