बाल गंगा महाविद्यालय में स्वच्छता सेवा रैली, युवाओं ने दिया संदेश

टिहरी गढ़वाल 19 सितंबर 2025। बाल गंगा महाविद्यालय सेंदुल में “स्वच्छता ही सेवा है” सप्ताह के तहत शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, नमामि गंगे और एंटी-ड्रग्स प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और कॉलेज परिसर से लेकर घनसाली-सेंदुल मोटर मार्ग तक लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने घर-घर स्वच्छता बनाए रखने और गंदगी न फैलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसएस समन्वयक डॉ. मुकेश नैथानी ने कहा कि स्वच्छता केवल सेवा नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता के प्रति खुद जागरूक होने के साथ-साथ समाज को भी प्रेरित करें। उन्होंने प्लास्टिक के खुले उपयोग का विरोध करने की अपील करते हुए कहा कि इससे नदियां प्रदूषित हो रही हैं और खेती की उपजाऊ शक्ति घट रही है।
नमामि गंगे के संयोजक डॉ. बद्रीश बडोनी ने कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियों को निर्मल बनाए रखने की जिम्मेदारी युवाओं पर है। यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में नदियों का जल पीने योग्य नहीं रहेगा।
इस अवसर पर डॉ. पुरुषोत्तम नोटियाल, डॉ. अर्चना कुनियाल, डॉ. रीना पुरोहित, डॉ. जयवीर फर्शवान, डॉ. कृष्ण चंद नेगी, डॉ. सोना उनियाल, जितेंद्र डोभाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।