राज्य निर्माण सेनानियों की लड़ाई लड़ेंगे सेमवाल

राज्य निर्माण सेनानियों की लड़ाई लड़ेंगे सेमवाल
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 20 सितम्बर 2025। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों और उनके परिजनों के सम्मान की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी। शनिवार को उन्होंने जिला मुख्यालय नई टिहरी में जिलाधिकारी निकिता खंडेलवाल से मुलाकात कर स्वर्गीय गंभीर सिंह कठैत को उत्तराखंड आंदोलनकारी के रूप में चिन्हित करने एवं उन्हें शहीद का दर्जा प्रदान करने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान उनके साथ सुभाष नौटियाल तथा उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि गंभीर सिंह कठैत ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी और टिहरी क्षेत्र से आंदोलन को गति देने का कार्य किया। वर्ष 2004 में आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमों की वापसी की मांग को लेकर नई टिहरी में आयोजित आंदोलन के दौरान गंभीर सिंह कठैत शहीद हो गए थे। इसके बावजूद उन्हें आज तक न तो आंदोलनकारी घोषित किया गया है और न ही शहीद का दर्जा प्रदान किया गया है।

शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि स्वर्गीय कठैत ने 1994 में दो बार विभिन्न धाराओं में जेल भी काटी थी। बावजूद इसके उन्हें आज तक सम्मानजनक पहचान नहीं मिल पाई। उन्होंने आरोप लगाया कि गंभीर सिंह कठैत के नाम पर बौराड़ी स्टेडियम का नामकरण करने की घोषणा भी अधूरी पड़ी है।

उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि कठैत का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। दुर्भाग्य यह है कि उनके बलिदान को अब तक शासन-प्रशासन ने मान्यता नहीं दी। उन्होंने मांग की कि कठैत की स्मृति में प्रतिमा स्थापना, उन्हें आंदोलनकारी घोषित करने और शहीद का दर्जा देने जैसे सभी वादों को शीघ्र पूरा किया जाए।

सुभाष नौटियाल ने कहा कि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी इस मुद्दे को लेकर लगातार संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि कठैत के परिवार को शहीद का दर्जा मिलने पर पेंशन व अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा और यह उनके सम्मान की सच्ची रक्षा होगी।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories