डीएम टिहरी ने प्रतियोगी परीक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
 
						टिहरी गढ़वाल 21 सितम्बर। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों पर चयन हेतु रविवार को आयोजित लिखित प्रतियोगी परीक्षा का जनपद टिहरी गढ़वाल में शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन किया गया। परीक्षा प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक दो परीक्षा केंद्रों— जीजीआईसी बोराड़ी (नई टिहरी, राजकीय चिकित्सालय के पास) और मॉडर्न स्कॉलर्स अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ऋषिकेश रोड, चंबा)— पर संपन्न हुई।
जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने परीक्षा शुरू होने से पूर्व मॉडर्न स्कॉलर्स अकादमी पहुंचकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चंबा प्रशांत कुमार ने उन्हें समस्त तैयारियों से अवगत कराया।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन ने दो सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी सौंपी थी। कुल 540 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। डीएम ने गोपनीय सामग्री की सुरक्षा एवं समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और परीक्षा उपरांत उसे पुनः कोषागार में सुरक्षित जमा कराने के स्पष्ट निर्देश दिए थे।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों से संवाद कर उनकी सुविधाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को सहयोगात्मक माहौल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही परीक्षा केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षकों एवं स्कूल स्टाफ को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			