टिहरी में 26 सितम्बर से शुरू होगी शहीद सम्मान यात्रा

5 अक्टूबर को लैंसडौन में शहीद परिवारों को ताम्रपत्र से किया जाएगा सम्मानित
टिहरी गढ़वाल, 24 सितम्बर। जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग, टिहरी के तत्वावधान में शहीद सम्मान यात्रा 26 सितम्बर 2025 से 1 अक्टूबर तक की जाएगी।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल चन्द बहादुर पुन (सेनि) ने बताया कि यात्रा के दौरान टिहरी जिले के जो 6 नए शहीद हुए हैं जिनमें गोतम लाल, आदर्श नेगी, प्रवीन सिंह, जगेंद्र सिंह, अजय सिंह और विक्रम सिंह नेगी शामिल हैं के परिजनों से संपर्क किया जाएगा ।
यात्रा के दौरान उपरोक्त शहीदों के घर-आंगन की मिट्टी को एकत्र कर तथा उनके परिजन को सम्मान सहित जिला मुख्यालय टिहरी लाया जाएगा और 4 अक्टूबर को जिलाधिकारी द्वारा स्वयं इस शहीद सम्मान यात्रा दल को लैंसडौन के लिए फ्लैग ऑफ किया जाएगा, सांय तक दल लैंसडौन पहुंचेगा।
कर्नल पुन ने बताया कि 5 अक्टूबर को लैंसडौन में आयोजित भव्य समारोह में टिहरी गढ़वाल के ताम्रपत्र हेतु शेष/नवीन इन 6 शहीदों गौतम लाल ग्राम नौली पो. सौडू टिहरी गढ़वाल, आदर्श नेगी ग्राम व पो. थाती डागर , प्रवीन सिंह ग्राम पुंडोली टिहरी गढ़वाल, जगेन्द्र सिंह ग्राम मनस्वाडी जौनपुर, अजय सिंह ग्राम रामपुर पो. जाजल और विक्रम सिंह नेगी ग्राम वीमन गांव टिहरी गढ़वाल के परिजनों को ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। फिर परिजनों को टिहरी लाकर उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया जाएगा।