पेपर लीक के खिलाफ बेरोजगारों के समर्थन में उतरी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी

देहरादून, 24 सितंबर 2025 । राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने पेपर लीक के खिलाफ संघर्ष कर रहे बेरोजगार युवाओं को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईस्टवाल ने कहा कि यह घटनाएं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं और सरकार को दोषियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल ने आश्वासन दिया कि पार्टी बेरोजगारों के अधिकारों की लड़ाई में हर स्तर पर साथ खड़ी रहेगी। कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने रोजगार मेले व जागरूकता अभियान चलाने की योजना भी बनाई।
पार्टी नेताओं ने युवाओं के हक में आवाज बुलंद करते हुए सरकार पर दबाव बनाने का संकल्प लिया।