टिहरी में स्पूरीयस दवाओं की रोकथाम हेतु औचक निरीक्षण, छह दवाओं के नमूने जांच को भेजे

टिहरी गढ़वाल, 25 सितम्बर। स्पूरीयस (नकली/मिलावटी) दवाओं की रोकथाम के लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड की टीम ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में औचक निरीक्षण अभियान चलाया।
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक सी.पी. नेगी एवं औषधि निरीक्षक ऋषभ धामा ने न्यू टिहरी स्थित केंद्रीय औषधि भंडारण डिपो (CMSD) का निरीक्षण किया। इस दौरान डिपो में रखी गई दवाओं में से छह दवाओं के नमूने लेकर उन्हें परीक्षण हेतु राजकीय औषधि विश्लेषणशाला, देहरादून भेजा गया।
निरीक्षण टीम ने डिपो कार्मिकों को दवाओं के उचित रखरखाव और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही किसी भी दवा की गुणवत्ता पर संदेह होने पर तुरंत औषधि प्रशासन को अवगत कराने के लिए भी कहा गया।
निरीक्षण के दौरान स्टोर परिसर में वेंटिलेशन (वायु संचार) की कमी पाई गई। टीम ने दवाओं की गुणवत्ता सुरक्षित रखने के लिए वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था करने और नियमित सफाई-स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।