पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर भाजपा ने अर्पित की श्रद्धांजलि

टिहरी गढ़वाल, 25 सितम्बर। एकात्म मानववाद और अंत्योदय की अमर ज्योति प्रज्वलित करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी एवं अद्वितीय संगठनकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर आज भाजपा नई टिहरी मंडल द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री उदय रावत, टिहरी विधायक श्री किशोर उपाध्याय सहित वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पुष्पांजलि अर्पण के दौरान सभी ने दीनदयाल जी के विचारों को याद करते हुए संकल्प लिया कि उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचाई जाएगी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री विजय कठैत ने कहा कि “दीनदयाल जी के अंत्योदय और एकात्म मानववाद के विचार पूरी मानवता को सदियों तक प्रेरणा देते रहेंगे।”