शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों का जोश चरम पर

शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों का जोश चरम पर
Please click to share News

खो-खो, कबड्डी और वॉलीबॉल में हुआ रोमांचक मुकाबला

टिहरी गढ़वाल 9 अक्टूबर। बौराड़ी स्टेडियम, नई टिहरी में जारी 23वीं जिला स्तरीय विद्यालयी शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। खो-खो, कबड्डी और वॉलीबॉल के मैदानों पर खिलाड़ियों का जोश और टीम भावना देखने लायक रही।

खो-खो (U14 बालक वर्ग) में चंबा और नरेन्द्रनगर की टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमों के बीच तेज़ी, चुस्ती और रणनीति का रोमांचक संगम देखने को मिला।

कबड्डी (U17 बालिका वर्ग) में मुकाबले बेहद कड़े रहे। चंबा ने जाखणीधार को कड़े संघर्ष में हराया, वहीं कीर्तिनगर ने नरेन्द्रनगर को पराजित किया। एक अन्य मैच में जौनपुर ने प्रतापनगर को पछाड़ते हुए अगले दौर में जगह बनाई।

वॉलीबॉल (U19 बालक वर्ग) में देवप्रयाग की टीम ने भिलंगना को हराया जबकि जौनपुर ने थौलधार को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। खिलाड़ियों की सर्विस और स्मैश ने दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं।

प्रतियोगिता के सभी वर्गों के मैच उत्साहपूर्वक जारी हैं। मैदान में युवा खिलाड़ियों का उत्साह और खेल भावना देखने लायक है। अगले दो दिनों में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका बेसब्री से इंतजार है।

आयोजन की जिम्मेदारी प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवतार सिंह राणा के नेतृत्व में निभाई जा रही है, जिसमें ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक यशपाल रावत, भरत राम बडोनी, मनोज नेगी, चक्रधर प्रसाद भद्री, दुर्गा रावत, अरविन्द पंवार, सुरेश बिजल्वाण, राजीव गॉड, सतीश बलूनी, दिनेश रावत, नरेश मोहन भट, बिजेंद्र नेगी, नीलम नेगी और अनामिका डंगवाल सहित अनेक शिक्षकों का सक्रिय सहयोग रहा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories