राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में एंटी ड्रग शपथ कार्यक्रम आयोजित: युवाओं से लिया नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प

टिहरी गढ़वाल, 15 अक्टूबर। राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में आज एंटी ड्रग समिति की ओर से नशामुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अजय कुमार ने की।
सह प्रभारी डॉ. योगेन्द्र सिंह गुसाईं ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को नशे से दूर रहने और समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि— “किसी भी प्रकार की गलत संगति हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है, इसलिए सतर्क और जागरूक रहना आवश्यक है।”
कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रश्मि ने कहा कि युवावस्था वह आयु होती है, जिसमें सही और गलत का निर्णय करना कठिन होता है, ऐसे में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और समाज में भी नशामुक्त वातावरण बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर नशामुक्त और स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प लिया।