राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल 16 अक्टूबर। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में जिला सभागार नई टिहरी में राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह एवं स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर पहली बैठक आयोजित हुई। बैठक में 1 से 9 नवम्बर तक जिला मुख्यालय व तहसील स्तर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट लगाने, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत ग्राम व निकाय स्तर पर सैचुरेशन अभियान चलाने, योगाभ्यास, स्वच्छता, नो प्लास्टिक संकल्प, खेल प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य शिविर, पौधारोपण और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरूणा अग्रवाल, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम, सीईओ एस.पी. सेमवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।