भोगपुर ग्राम पंचायत में ऊर्जा विभाग का शिविर, उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर समाधान

ऋषिकेश । भोगपुर ग्राम पंचायत में ऊर्जा विभाग द्वारा एक दिवसीय बिजली शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्युत उपखंड अधिकारी मदन मोहन बहुगुणा, अवर अभियंता ऋषि राम, लाइनमैन कलीम व प्रेम सिंह, ग्राम प्रधान चांद खान, पूर्व प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य संजीव नेगी, ग्राम प्रधान सारंगधरवाला आनंद सिंह रावत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कोडसी चंद्रपाल सिंह नेगी, पूर्व प्रधान बागी अजीत पाल, भूतपूर्व सैनिक दीवान सिंह रावत, लेखपाल बिजेंद्र प्रसाद जोशी, विपिन आर्य, शारिक अली, राजा जोशी, लतीफ अहमद, शमसुद्दीन, मुन्ना अली आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
शिविर में लगभग 25 उपभोक्ताओं ने अपनी बिजली संबंधी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं। इनमें बिल संशोधन, चेक मीटर जांच, और ज्यादा बिल आने जैसी समस्याएँ प्रमुख रहीं। विभागीय अधिकारियों ने कुछ मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया। ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मांग की कि प्रत्येक माह नियमित रूप से बिजली शिविर आयोजित किए जाएँ, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समय पर समाधान संभव हो सके।शिविर के दौरान ग्रामीणों ने विभाग की पहल की सराहना की और इसे जनहित में उपयोगी कदम बताया।