ज्वाल्पा देवी मंदिर दाबडा (क्वीली) में 22 अक्टूबर से नौ दिवसीय सप्तचंडी महायज्ञ का आयोजन

टिहरी गढ़वाल । विकास खंड नरेंद्रनगर की पट्टी क्वीली के प्रसिद्ध ज्वाल्पा देवी मंदिर, दाबडा में आगामी 22 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नौ दिवसीय सप्तचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान माता ज्वाल्पा देवी के निर्देशानुसार मंदिर में हो रहा है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होने वाले हैं।
मंदिर के उपासक चंडी प्रसाद सेमल्टी ने बताया कि इस महायज्ञ में प्रतिदिन पांच आचार्य पूजा-पाठ और देवी का आह्वान करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 22 अक्टूबर को भक्तों के साथ (जौ) हरियाली बोने के साथ होगा। नौ दिवसीय पूजा व हवन में क्षेत्र के सभी देवी भक्तों को आमंत्रित किया गया है।
आयोजकों के अनुसार, यज्ञ के समापन दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पौराणिक परंपराओं के अनुसार रसोइयों द्वारा प्रसाद और स्वादिष्ट भोजन वितरित किया जायेगा। इस पूरे आयोजन में खांड के सुप्रसिद्ध ढोल वादकों द्वारा देवी का आह्वान किया जायेगा।
मुख्य पुजारी पंडित राजेश गैरोला शास्त्री की देखरेख में महायज्ञ का संचालन होगा। ग्राम पंचायत दाबडा के प्रधान सुरेश कोठारी, दिलमणी कोठारी और उपासक चंडी प्रसाद सेमल्टी द्वारा आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं को महायज्ञ में भाग लेने का निमंत्रण दिया है।