मंगसीर बग्वाल और गुरु कैलापीर मेले की तैयारियां जोरों पर
- घनसाली से लोकेंद्र जोशी
टिहरी गढ़वाल। सालभर से प्रतीक्षित बूढ़ा केदार क्षेत्र की पारंपरिक मंगसीर बग्वाल इस वर्ष 18 और 19 नवंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके तुरंत बाद 20, 21 और 22 नवंबर को गुरु कैलापीर का तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला आयोजन होगा, जिसकी तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं।
मेले की तैयारी को लेकर बूढ़ा केदार मंदिर प्रांगण में समिति की बैठक अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मेले को भव्य रूप से आयोजन करने पर सहमति बनी और तय हुआ कि इस वर्ष मेला क्षेत्रीय अस्मिता और सांस्कृतिक सौहार्द का प्रतीक बनेगा।
समिति अध्यक्ष ने बताया कि मेले में सूबे के मुख्यमंत्री समेत कई जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। जैसे ही माननीयों की स्वीकृति प्राप्त होगी, आमंत्रण की औपचारिक घोषणा की जाएगी। पौराणिक मान्यता के अनुसार, बूढ़ा केदार में दीपावली के लगभग एक माह बाद मंगसीर बग्वाल हर्षोल्लास से मनाई जाती है। इसके पश्चात 90जोला के आराध्य गुरु कैलापीर का तीन दिवसीय पारंपरिक मेला क्षेत्र में श्रद्धा, आस्था और लोकसंस्कृति का अद्भुत संगम बन जाता है। ग्रामीणों को इस आयोजन का वर्षभर से बेसब्री से इंतजार रहता है।
Skip to content
