घनसाली पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक अभियुक्त को दबोचा, भारी मात्रा में शराब बरामद
टिहरी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत घनसाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली। 27 अक्टूबर को अखोडी बाजार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दिनेश सिंह नेगी निवासी ग्राम अखोडी को अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के कब्जे से ROYAL STAG, Soulmate Blu, Amazing Vodka, Prestige Green Whisky और DRUK 11000 Beer की कुल 200 से अधिक बोतलें/क्वार्टर/हॉफ/केन बरामद की गईं।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम:
अपर उपनिरीक्षक अनिल कुमार,
मुख्य आरक्षी विनोद कुमार,
होमगार्ड मनीष बिजल्वाण।
Skip to content
