मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में 142.25 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

चमोली, 10 नवंबर 2025 । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में आयोजित दो दिवसीय समारोह में भाग लिया। उन्होंने राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने 142.25 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिनमें 27 योजनाओं का लोकार्पण (43.63 करोड़) और 33 योजनाओं का शिलान्यास (98.62 करोड़) शामिल हैं। उन्होंने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आईटीबीपी, आईआरबी, पुलिस, एनसीसी आदि की आकर्षक परेड आयोजित हुई।
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को रजत जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड को 8,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि राज्य आध्यात्मिक राजधानी बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है तथा केदारखण्ड और मानसखण्ड के मंदिरों का पुनरुद्धार तेज गति से हो रहा है।उन्होंने गैरसैंण को मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित करने और क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान तैयार कर स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकास करने की घोषणा की। साथ ही चौखुटिया, ज्योतिर्मठ एवं घनशाली को उड़ान योजना से जोड़ने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने भू-माफिया और नकल माफिया पर सख्त कानूनों से नियंत्रण की जानकारी दी और कहा कि राज्य बेरोजगारी घटाने, पर्यटन व कृषि को बढ़ावा देने में अग्रणी बन रहा है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायकगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।



