पी.जी. कॉलेज नई टिहरी में “प्रोजेक्ट गौरव” के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ

टिहरी गढ़वाल 11 नवम्बर 2025। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, भारत सरकार तथा उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में “प्रोजेक्ट गौरव” के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। यह कार्यशाला 11 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी तथा मुख्य वक्ता श्री रोहित खेत्रपाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य शास्ता प्रो. डी. पी. एस. भण्डारी, प्रो. राजकुमार त्यागी तथा प्रो. विजय सिंह नेगी मंचासीन रहे और कार्यशाला की वर्तमान संदर्भ में उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए।
प्राचार्य महोदया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए एक नई दिशा देने वाला कदम बताया तथा सभी से अधिकाधिक सहभागिता का आह्वान किया। मुख्य वक्ता श्री रोहित खेत्रपाल ने स्टॉक एक्सचेंज, वित्तीय प्रबंधन के मूलभूत सिद्धांतों और संबंधित संस्थाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को निवेश के नियम, उसके दीर्घकालिक लाभ और नियमित अनुशासित निवेश की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो. दिनेश वर्मा, डॉ. रजनी गुसाई, डॉ. डी. एस. तोपवाल तथा डॉ. वंदना चौहान ने की।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. भारती जायसवाल ने भारत सरकार की इस पहल को युवाओं के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंचल गोस्वामी ने किया।”प्रोजेक्ट गौरव” समिति की ओर से डॉ. मीनाक्षी टम्टा, डॉ. गीता सैनी, श्री शुभम गोस्वामी सहित समस्त प्राध्यापक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



