राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में शिक्षक-अभिभावक संघ की तृतीय बैठक संपन्न

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में शिक्षक अभिभावक संघ (पीटीए) की तृतीय बैठक प्रभारी प्राचार्य एवं पीटीए सचिव प्रोफेसर निरंजना शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रभारी प्राचार्य ने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए पीटीए के उद्देश्य एवं लक्ष्यों पर विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में सचिव ने शिक्षक अभिभावक संघ की अनिवार्यता व उद्देश्यों पर चर्चा की और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से दिनेश प्रसाद बहुगुणा को अध्यक्ष, कमल लाल को उपाध्यक्ष तथा सुब्रत कोटियाल को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर डॉ. ईरा सिंह ने अभिभावकों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति और मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी। श्रीमती मीना ने एनएसएस की गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की। डॉ. संगीता जोशी बिजलवाण ने 25-26 नवंबर को होने वाले खेलकूद कार्यक्रमों का विवरण दिया। डॉ. शन्नोवर ने एंटी रैगिंग सेल व करियर काउंसलिंग की जानकारी दी, जबकि डॉ. सीमा ने जनजाति गौरव दिवस पर संगोष्ठी आयोजित करने की घोषणा की। डॉ. मीनाक्षी ने आगामी माह में नमामि गंगे कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी।
बैठक में सभी प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



