उत्तराखंड उच्च न्यायालय में रक्तदान शिविर, मुख्य न्यायाधीश ने किया शुभारंभ

देहरादून, 12 नवंबर 2025 । उत्तराखंड उच्च न्यायालय परिसर में आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करना और इसके महत्व के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना था।शिविर का आयोजन उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के तहत किया गया।
इस अवसर पर माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री गुहनाथन नरेंदर सहित तमाम वरिष्ठ न्यायाधीशों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान कर मानवता की सेवा का संदेश दिया।माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री गुहनाथन नरेंदर ने शिविर का उद्घाटन करते हुए आयोजन समिति के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने रक्तदान को जीवन रक्षक कार्य बताते हुए सभी से इसमें नियमित भागीदारी करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, माननीय न्यायमूर्ति रविंद्र मैथानी, माननीय न्यायमूर्ति अलोक कुमार वर्मा, माननीय न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल, माननीय न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, माननीय न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, माननीय न्यायमूर्ति अलोक माहरा, तथा माननीय न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय भी उपस्थित रहे। माननीय न्यायमूर्ति अलोक कुमार वर्मा ने स्वयं रक्तदान कर अन्य लोगों को भी प्रेरित किया।शिविर का संचालन एक प्रतिष्ठित अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की देखरेख में किया गया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान कुल 44 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जो जरूरतमंद मरीजों, विशेषकर सरकारी अस्पतालों में उपचाररत लोगों के हित में उपयोग किया जाएगा।सामाजिक कल्याण और सामुदायिक सेवा की भावना को सशक्त बनाने के लिए उच्च न्यायालय समय-समय पर इस तरह की पहलें करता रहता है। प्रतिभागियों ने संकल्प व्यक्त किया कि वे भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी जारी रखेंगे।कार्यक्रम का समापन सायंकाल आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की कला प्रतियोगिता के आयोजन के साथ हुआ।



