बाल दिवस पर बच्चों को मिला खेल पार्क और मदर्स को मदर फीडिंग रूम

टिहरी गढ़वाल। बाल दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा जिला चिकित्सालय बोराडी नई टिहरी में मदर फीडिंग रूम तथा रा.प्रा.वि. सेमलतप्पड़, कैमसारी बौराड़ी में खेल पार्क का उद्घाटन किया गया।
मदर फीडिंग रूम उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मां का दूध बच्चे के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए मदर फीडिंग रूम का निर्माण कर एक नई पहल की गई है। बच्चों को समसय सबसे शुद्ध और सुरक्षित पोषण मिल सके तथा अस्पताल में मदर्स डॉक्टर, नर्स एवं अस्पताल में आने वाली महिलाएं बेझिझक अपने बच्चांें को स्तनपान करा सकें, इसके लिए मदर फीडिंग रूम बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण के माध्यम से बनाये गये मदर फीडिंग रूम में माताओं की जानकारी हेतु बच्चों के सम्पूर्ण आधार, स्वास्थ्य सुधार से संबंधित पोस्टर लगाये गये हैं तथा बच्चों के खेल एवं मनोरंजन हेतु किट जोन बनाया गया है। उद्घाटन के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के डायपर चेंज की व्यवस्था, सीसी टीवी कैमरा, स्पीकर स्टैण्ड आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।
रा.प्रा.वि. सेमलतप्पड़, कैमसारी बौराड़ी में खेल पार्क के उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को खेल सामाग्री एवं चॉकलेट वितरित कर बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। साप्ताहिक नगर स्वच्छता अभियान के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कैमसारी बौराड़ी में रा.प्रा.वि. सेमलतप्पड़ के आगे पार्क पर हो रहे अतिक्रमण का संज्ञान लेते हुए जिला विकास प्राधिकरण को पार्क को ठीक करने के निर्देश दिये, ताकि स्कूल एवं आस-पास के बच्चे पार्क में खेल सकें। जिला विकास प्राधिकरण द्वारा पार्क को समतल कर सुरक्षा जाली एवं घास लगाई गई। इसके साथ ही डबल स्विंग, सी शॉ स्विंग, स्प्रिंग राइडर, मेरी गो राउंड, स्ट्रेट स्लाइड झूल लगाये गये हैं।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा उदय सिंह रावत, सीएमओ श्याम विजय, एसीएमओ अमित राय, सहायक अभियंता डीडीए पंकज पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।



