राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में अर्थशास्त्र विभागीय परिषद का गठन

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद का गठन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो. निरंजना शर्मा के दिशा-निर्देशन में किया गया। परिषद के गठन में छात्र-छात्राओं का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
इस अवसर पर कु. मीनाक्षी (बी.ए. पंचम सेमेस्टर) को अध्यक्ष, कु. श्वेता (बी.ए. तृतीय सेमेस्टर) को उपाध्यक्ष तथा कु. उर्मिला असवाल को सचिव मनोनीत किया गया। कु. दीपिका को सहसचिव, कु. सुहानी को कोषाध्यक्ष तथा अनुज भंडारी, कु. मनीषा और अनुराग रौतेला को कक्षा प्रतिनिधि के रूप में चुना गया।
विभागीय परिषद का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, शैक्षणिक सहभागिता और सहयोगात्मक सीख की भावना को प्रोत्साहित करना है। विभाग प्रभारी डॉ. शनव्वर ने कहा कि इस प्रकार की छात्र-प्रधान गतिविधियाँ संवाद कौशल, आत्मविश्वास और बौद्धिक विकास को सुदृढ़ करती हैं।प्रभारी प्राचार्य प्रो. निरंजना शर्मा ने सभी मनोनीत सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डॉ. ईरा सिंह, डॉ. सीमा पांडेय, डॉ. मीना, डॉ. संगीता बिजलवान, डॉ. मीनाक्षी सहित विभाग के अन्य प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।



