ह्यूमन इन खाकी डाॅट काॅम बैवसाईट की जानकारी और आपत्तिजनक पोस्ट्स की सच्चाई
“डीजी अशोक कुमार की वैबसाइट हैक” प्रसारित खबर गलत है
17 फरवरी 2020 * रमेश रावत, गढ़ निनाद न्यूज़
देहरादून: हाल में कुछ न्यूज़ पोर्टल्स “डीजी अशोक कुमार की वैबसाइट हैक” शीर्षक से प्रसारित खबर सत्य नहीं है। यह स्पष्ट किया जाता है कि श्री अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड की कोई वैबसाइट हैक नहीं हुई है। ह्यूमन इन खाकी डाॅट काॅम नाम से श्री अशोक कुमार द्वारा एक डोमेन लिया गया था, डोमेन रिन्यू न होने के कारण काफी समय पहले ही एक्सपायर हो गया था। उक्त डोमेन को किसी व्यक्ति ने खरीदकर उस पर आपत्तिजनक सामग्री डाली गयी है।
उल्लेखनीय है कि श्री अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड की कोई वैबसाइट हैक नहीं हुई थी। ह्यूमन इन खाकी डाॅट काॅम नाम से श्री अशोक कुमार द्वारा एक डोमेन लिया गया था, डोमेन रिन्यू न होने के कारण काफी समय पहले ही एक्सपायर हो गया था। उक्त डोमेन को किसी व्यक्ति ने खरीदकर उस पर आपत्तिजनक सामग्री डाली गयी थी।
इस समबंद में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून में उपनिरीक्षक राजीव सेमवाल द्वारा अज्ञात व्यक्ति पर Human In Khaki के नाम से एक बैवसाईट http//www.humaninkhaki.com बनाकर उसमें अश्लील वीडियो अपलोड़ कर खाकी की छवि धूमिल करने के सम्बन्ध में अभियोग मु0अ0सं0 04/2020 धारा 500 भादवि व 67A IT Act पंजीकृत कराया जिसकी विवेचना निरीक्षक पंकज पोखरियाल के सुपुर्द की गयी है।