उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

18 IAS और 11 PCS अधिकारियों के तबादले, कई विभागों की जिम्मेदारियों में बदलाव

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून। राज्य सरकार ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक साथ 18 आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस व्यापक फेरबदल में कई वरिष्ठ अधिकारियों से विभागीय प्रभार वापस लिए गए हैं, वहीं कई अधिकारियों को नई और अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
तबादला सूची के अनुसार पीसीएस अधिकारी प्रत्यूष सिंह को एमडीडीए में संयुक्त सचिव तथा वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अरविंद पांडे को नैनीताल जिले का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है।
प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम से आवास विभाग और सचिव शैलेश बगौली से पेयजल विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। सरकार ने सचिन कुर्वे को स्वास्थ्य विभाग का नया दायित्व सौंपा है। वहीं दिलीप जावलकर से निदेशक ऑडिट और बीवीआरसी पुरुषोत्तम से सहकारिता विभाग का प्रभार हटाया गया है।
आईएएस अधिकारी आर. राजेश कुमार से स्वास्थ्य विभाग हटाकर उन्हें आवास विभाग सौंपा गया है। रणवीर सिंह चौहान को सचिवालय प्रशासन, अहमद इकबाल को सहकारिता, रंजना राजगुरु को आयुष, आनंद स्वरूप को खाद्य, देव कृष्ण तिवारी को नियोजन सचिव, उमेश नारायण पांडे को पुनर्गठन एवं भाषा विभाग, तथा राजेंद्र कुमार को सचिव सामान्य प्रशासन बनाया गया है।
वित्त सेवा अधिकारी मनमोहन मनाली को निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी दी गई है।
पीसीएस स्तर पर अनिल कुमार को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार, नूपुर को अधिशासी निदेशक चीनी मिल, आकाश जोशी को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के साथ उप मेला अधिकारी कुंभ, राहुल शाह को डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर, संदीप कुमार को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, मनजीत सिंह को उप मेला अधिकारी कुंभ तथा ललित मोहन तिवारी को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ नियुक्त किया गया है।
सरकार के इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल को विकास योजनाओं में तेजी, विभागीय समन्वय और कुंभ जैसे बड़े आयोजनों की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। संकेत हैं कि जल्द ही एक और तबादला सूची जारी हो सकती है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!