उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

लखवाड़ बांध परियोजना पर जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक, स्थानीयों को रोजगार में प्राथमिकता देने के निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 15 नवम्बर। जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला सभागार में लखवाड़ बांध बहुउद्देशीय परियोजना की प्रगति और प्रभावितों से जुड़े मुद्दों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बांध प्रभावित क्षेत्र के लोगों से विभिन्न समितियों में बंटने के बजाय एकजुट मंच पर आने की अपील की।

जिलाधिकारी ने एडीएम को प्रत्येक माह और संबंधित एसडीएम को प्रत्येक सप्ताह परियोजना स्थल का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों के समाधान में पारदर्शिता और संवेदनशीलता दोनों जरूरी हैं।

बैठक में भूमि अधिग्रहण का चार गुना व्यवसायिक दर से मुआवजा देने, प्रभावित परिवारों को 40 स्थायी पदों पर नौकरी देने, 70 प्रतिशत रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने, हटाए गए युवाओं को पुनः कार्य पर रखने, तथा कूणा और रणोगी गांव के विस्थापन से जुड़ी मांगों पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कैम्पटी क्षेत्र के जिन प्रभावितों के अभिलेख पूर्ण हैं, उन्हें मुआवजा राशि का वितरण अगले सप्ताह से रोस्टरवार आरंभ किया जाएगा। 40 स्थायी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शासन स्तर पर धारा-11 के प्रकाशन के बाद शुरू करने पर सहमति बनी।एल एण्ड टी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि परियोजना में 70 प्रतिशत रोजगार उत्तराखण्ड मूल के लोगों को ही दिया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर अधिक से अधिक अवसर दिए जाएं और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रखी जाए।

लखवाड़ बांध प्रभावित काश्तकार संघर्ष समिति ने कंपनी से हटाए गए युवाओं को वापस रखने की मांग की, जिस पर मानवीय दृष्टिकोण से सशर्त पुनर्नियोजन पर सहमति बनी। साथ ही कूणा और रणोगी गांवों के विस्थापन हेतु भूखंड आवंटन का प्रस्ताव शासन को जमरानी पॉलिसी के तहत भेजा गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्थानीय वाहनों के किराया निर्धारण की समीक्षा, आर एंड आर के तहत छूटे परिवारों का सप्लीमेंट्री सर्वे, नई भूमि का प्रतिकर भुगतान, और जलमग्न संपत्तियों के कार्य सीएसआर मद से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बांध निर्माण के बाद भी स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाएं।

बैठक में विधायक प्रीतम सिंह पंवार के साथ एसडीएम धनोल्टी नीलू चावला, तहसीलदार वीरम सिंह, यूजेवीएनएल के अधिशासी निदेशक राजीव कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक सुजीत कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक शिव दास, एल एंड टी के एचआर हेड एवं प्रोजेक्ट मैनेजर विश्वमोहन श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता विपिन डंगवाल, सहायक अभियंता विजेन्द्र सजवाण सहित अन्य अधिकारी व संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!