स्कूली बालिकाओं एवं महिला कर्मियों द्वारा स्कूटी रैली का आयोजन
२६ अगस्त (नई टिहरी) – आज नई टिहरी कलक्ट्रेट से बौराड़ी स्टेडियम तक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत स्कूली बालिकाओं एवं महिला कर्मियों द्वारा स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ० वी० षणमुगम, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० भागीरथी जंगपांगी द्वारा स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।
रैली का समापन करते हुए पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली ने कहा कि आज नारी शक्ति के सामने कई चुनौतियाँ हैं। हमें हिम्मत से उनका मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नारी हर क्षेत्र में आगे रही है, चाहे वह आज़ादी का आंदोलन ही क्यों न रहा हो । उन्होंने छात्राओं से हर स्थिति का डटकर मुकाबला करने की सलाह दी। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व प्रमुख बीना सजवाण ने भी अपने विचार व्यक्त किए। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों एवं महिला कर्मियों ने भाग लिया।