Ad Image

बालिकाओं के लिये “मेरा लक्ष्य मेरा स्वप्न” कार्यक्रम आयोजित

बालिकाओं के लिये “मेरा लक्ष्य मेरा स्वप्न” कार्यक्रम आयोजित
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 22 अगस्त 2019

नई टिहरी: जिलाधिकारी डॉ0 वी0 षणमुगम के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अन्तर्गत बालिकाओं के लिए ‘‘मेरा स्वप्न मेरा लक्ष्य‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत जनपद के विभिन्न स्कूलों की 33 बालिकाओं को जिला मुख्यालय नई टिहरी स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का भ्रमण कराया गया। वहीं विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं से वार्ता कर भविष्य को लेकर उनके लक्ष्यों के बारें में जानकारी ली गयी। बालिकाओं की होसला अब्जाही किये जाने हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम (पीसीपीएनडीटी)-1994 की विस्तार से जानकारी दी गयी।

जिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं से आहवान किया गया कि वे कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिए समाज को जागरुक करने का कार्य करें। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि बेटी बेटा एक समान यह संदेश उन्हे हर घर तक पहुंचाना होगा साथ ही लोगों को कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम (पीसीपीएनडीटी)-1994 के बारें में जानकारी देनी होगी ताकि हमारे समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध पर लगाम लग सके। 


Please click to share News

admin

Related News Stories