दर्दनाक: खेत में चारे के लिए गयी महिला पर भालू का हमला- मौत
दर्दनाक: खेत में चारे के लिए गयी महिला पर भालू का हमला- मौत
पहाड़ में ग्रामीण जीवन, पशुपालन आजीविका व वन्य जीवों से संघर्ष
उत्तराखंड: चमोली-पीपलकोटी
रविवार २० अक्टूबर
रविवार २० अक्टूबर को चमोली जिले के पीपलकोटी में एक महिला पर सुबह खेत में भालू ने हमला कर दिया। महिला सुबह खेत में घास – पशुओं के लिए चारा लेने खेत गयी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्यूंण गांव की एक महिला पर खेत में चारा काटते समय पहले से मौजूद भालू ने अचानक हमला कर दिया. भालू के हमले से बचने का महिला ने प्रयास किया लेकिन बचते-बचते महिला गहरी खाई में गिर गई।
एसडीआरएसफ और पुलिस की टीम सूचना मिलने पर रेस्क्यू करने पहुंची लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। गांव वालों की मदद से महिला के शव को खाई से निकाला गया। महिला की शिनाख़्त धनेश्वरी देवी पत्नी श्री महेन्द्र सिहं राणा स्यूंण गांव पीपलकोटी के रूप में हुई है। इस तरह खेत में वन्य जीव- भालू के हमले से महिला की मौत से गांव व इलाके में दहशत का माहौल है।