महारास्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील
महारास्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील
नई दिल्ली, एएनआइ।
महाराष्ट्र और हरियाणा में आज विधानसभा सभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा कई राज्यों में उपचुनाव भी होने हैं। मतदान से ठीक पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया और मतदाताओं से वोट करने की अपील की। पीएम मोदी ने इसे लेकर तीन ट्वीट किया।
पीएम मोदी का पहला ट्वीट
पीएम मोदी ने पहला ट्वीट मराठी में किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आज महाराष्ट्र की जनता यह तय करने जा रही है कि अगले पांच साल तक राज्य में सरकार चलाने का मौका किसे देना है। इसलिए महाराष्ट्र के सभी भाइयों और बहनों खास युवा लोगों से मेरी अपील है कि आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करके लोकतंत्र के इस पर्व को समृद्ध करें!’
पीएम मोदी का दूसरा ट्वीट
पीएम मोदी अगला ट्वीट हरियाणा के लिए किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें।’
पीएम मोदी का तीसरा ट्वीट
पीएम मोदी ने इसके बाद अंग्रेजी में ट्वीट किया, ‘हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं। भारत के विभिन्न हिस्सों में उपचुनाव भी हो रहे हैं। मैं इन राज्यों के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध बनाने का आग्रह करता हूं। मुझे उम्मीद है कि युवा लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे।