अपराधविविध न्यूज़

डीजीपी की फेक आईडी बनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज, जल्द खुलासे की उम्मीद

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून। पुलिस महानिदेशक, श्री अशोक कुमार की फेक आई0डी0 बनाने व पैसे मांगने की शिकायत सम्बन्धी प्राथमिकी कोतवाली देहरादून में दर्ज की गई है । प्राथमिक तौर पर अभियुक्त प्रोफेशनल साईबर अपराधी लग रहे हैं जिनका कनेक्शन बिहार, झारखण्ड तथा राजस्थान सेे प्रतीत हो रहा है।

श्री वी मुरूगेशन- पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड की अध्यक्षता में 06 टीमें बनाई गई हैं जो कि इस प्रकरण की जांच करेंगी। जल्द ही इस प्रकरण का खुलासा कर लिया जायेगा। 

इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र एवं समस्त जनपदों के प्रभारियों के साथ जनपदों द्वारा कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। 

साथ ही समस्त जनपद प्रभारियों को यह निर्देशित किया गया कि उनके जनपदों में रजिस्टर साइबर क्राईम से सम्बन्धित समस्त केसों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए, इसके लिये अगर अन्य राज्यों में टीमों को भेजना पड़े तो वह कार्यवाही की जाए।

उपरोक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में श्री नीलेश आनन्द भरणे- पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री अजय सिंह- पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, श्रीमती श्वेता चौबे- पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!