Ad Image

BSNL कैजुअल आंदोलनकारी कर्मचारियों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

Please click to share News

BSNL कैजुअल आंदोलनकारी कर्मचारियों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 1 नवम्बर 2019

BSNL कैजुअल आंदोलनकारी कर्मचारियों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी: 7 दिन से जारी है धरना 

बीएसएनएल कैजुअल कर्मचारियों का लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरना सातवें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने मांगों पर कार्रवाई न होने पर विभागीय अधिकारियों के प्रति कड़ा रोष जताया है। कर्मचारियों ने शीघ्र बकाया वेतन निर्गत न किए जाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।  टिहरी और उत्तरकाशी जिले में कैजुअल कांट्रेक्ट कर्मचारियों का धरना गुरुवार को 7वें दिन भी जारी रहा। 

संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि बीते दस माह से कैजुअल कांट्रेक्ट कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। जिससे कर्मचारियों सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सात दिनों से आंदोलन कर रहे कर्मचारियों के आंदोलन के बाद भी विभागीय आला अधिकारी अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पाएं है, जिससे कर्मचारियों में विभाग के प्रति रोष बना हुआ है। उन्होंने शीघ्र वेतन न मिलने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। धरना देने वालों में नित्यानंद बहुगुणा, विनोद थपलियाल, प्रताप भंडारी, मंगल सिंह नेगी, विजय रावत, शांति प्रसाद बहुगुणा, अजय बधानी, शैलेन्द्र राणा, चतर सिंह पयाल, किशोरी लाल, अरविन्द पयाल, कुंदन सेमवाल, हरीश घिल्डियाल, सुनील बहुगुणा, मनवीर सजवाण, रविन्द्र दत्त, नरेन्द्र सिंह, अर्जुन नेगी, किशन गौड, अनूप सजवाण, महादेव उनियाल, सरोप सिंह, नवीन चौहान आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories