Ad Image

रैबार-2: पलायन को रोकने हेतु पर्यटक स्थल पर जिम्मेदार हस्तियों की चर्चा आज

रैबार-2: पलायन को रोकने हेतु पर्यटक स्थल पर जिम्मेदार हस्तियों की चर्चा आज
Please click to share News

रैबार-2: पलायन को रोकने हेतु पर्यटक स्थल पर जिम्मेदार हस्तियों की चर्चा आज

नई टिहरी, गढ़ निनाद

पर्यटक स्थल नई टिहरी और मनोरम सुन्दर विशाल टिहरी बांध की झील के मध्य कोटि कॉलोनी, टिहरी में आज रविवार ३ नवंबर को रैबार-2 में दुर्गम और सुविधा से वंचित पहाड़ों से मजबूरी में हो पलायन को रोकने हेतु उत्तराखंड की हस्तियां व मुख्यमंत्री आज चर्चा करेंगे। 

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रैबार-2 (आवा अपणा घौर) को लेकर प्रदेश सरकार के शासन प्रशासन और हिल फाउंडेशन द्वारा बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है।

डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण

जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रभारी/ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने 03 नवम्बर 2019 को प्रस्तावित रैबार -2 (आवा आपुण घौर) कार्यक्रम की तैयारियों का शनिवार २ नवंबर को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।

आज के रैबार-2 नाम से आयोजित अवसर पर विभिन्न उच्च पदों पर आसीन सरकारी हस्तियां कार्यक्रम में शामिल होंगी। कार्यक्रम में शामिल मेहमान लोग इस आयोजन अवसर पर पहाड़ी लोगों को पर्यटन विकास और स्वरोजगार का संदेश देंगे, और साथ ही पलायन को रोकने व हतोत्साहित करने को भी प्रेरित करने का भी काम करेंगे।


Please click to share News

admin

Related News Stories