एनसीसी को लेकर एकजुट हुए सभी दिग्गज नेता
नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 3 दिसम्बर 2019
एनसीसी अकादमी आन्दोलन ने देवप्रयाग विधानसभा के तीन पूर्व कैबिनेट मंत्रियों को एक मंच पर आने को मजबूर कर दिया है। प्रदेश के तीन पूर्व काबिना मंत्रियों शूरवीर सजवाण, दिवाकर भट्ट एवं मंत्री प्रसाद नैथानी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी की जमकर आलोचना करते इसे जन विरोधी कदम बताया। कहा कि एनसीसी हर हाल में लेकर रहेंगे।
तीनों पूर्व मंत्रियों ने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव कर रही है। ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में एनसीसी अकादमी को लेकर 147 दिन से चल रहे आंदोलन के समर्थन में पूर्व काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, दिवाकर भट्ट व शूरवीर सिंह सजवाण धरना स्थल पर पहुंचे। देवप्रयाग के विधायक रहे तीनों काबीना मंत्रियों ने एक स्वर में प्रदेश सरकार की मनमानी की कड़ी निंदा करते कहा कि मुख्यमंत्री अपने ही राज्य की जनता से खुला भेदभाव कर रहे हैं। कहा कि देवप्रयाग में जिस एनसीसी अकादमी का शिलान्यास मुख्यमंत्री हरीश रावत हजारों लोगों व एनसीसी अधिकारियों के सामने कर चुके थे।
पूर्व-मंत्री श्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि अपने क्षेत्र में अकादमी खोलने के बजाय क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी इसका शासनादेश जनता से मांग रहे हैं। पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट ने कहा कि राज्य का निर्माण जिस जनता के लिए किया गया था, उसका संघर्ष त्रिवेंद्र जैसी सरकारों ने बढ़ा दिया है। अब अकादमी के लिए सभी को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना ही एकमात्र रास्ता रह गया है।
पूर्व सिंचाई मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि देवप्रयाग में हर हाल में एनसीसी अकादमी स्थापित होगी। इसके लिए क्षेत्र की युवा व मातृ शक्ति को आगे आना होगा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयपाल सिंह पंवार ने कहा कि जब तक सरकार अकादमी को पौड़ी से वापिस देवप्रयाग में स्थापित करने की घोषणा नहीं करती, तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष केके कोटियाल, ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मगन सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह बिष्ट, मकान सिंह चौहान, डॉ0 जेपी उनियाल, मनवर कठैत, रघुवीर रावत, अरविंद सजवाण, रजनीश तिवाड़ी, विजयपाल, रामदास, पूर्ण सिंह बिष्ट, आशीष पंवार, रोशनी चमोली, रंजू रावत, योगिता चौहान, पुष्पा पंवार, बांकेलाल, गुड्डा कठैत, केशव डंगवाल आदि मौजूद रहे।