थर्टी फर्स्ट सैलिब्रेशन को लेकर आबकारी विभाग सक्रिय
गढ़ निनाद समाचार * उत्तरकाशी, 30 दिसम्बर 2019
उत्तराखंड में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। नए साल से पहले अवैध शराब सप्लाई रोकने को चौकसी बढ़ाई गयी है।
विभाग के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या पर अगर बार और रेस्टोरेंट में हुक्का परोसा गया तो उनका लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है। यही नहीं आगे आवेदन करने पर भी उसे ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। इसे लेकर आबकारी विभाग ने अभी से कमर कस ली है और 31 दिसंबर की रातभर निरीक्षण पर टीम तैनात रहेगी।
जिला आबकारी अधिकारी देहरादून मनोज उपाध्याय ने बताया कि विभाग की चार टीमें सोमवार से ही शहर में सक्रिय रहेंगी। हुक्का परोसने वाले बार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उनका लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में शराब की दुकानों का समय यथावत रहेगा। दरअसल बार व पब हर रोज और रेस्टोरेंट एक दिन के लाइसेंस की आड़ में हुक्का परोसते हैं। दरअसल थर्टी फर्स्ट सलेब्रेशन को लेकर शराब माफिया सक्रिय हो जाते हैं जिन पर कार्यवाही करने के लिए आबकारी विभाग ने पूरी रणनीति बना ली है।