Ad Image

खुशखबरी: तुर्की से आएगा 12500 मीट्रिक टन प्याज

खुशखबरी: तुर्की से आएगा 12500 मीट्रिक टन प्याज
तुर्की से आएगा 12500 मीट्रिक टन प्याज
Please click to share News

सरकार ने तुर्की से अतिरिक्त 12,500 मीट्रिक टन प्याज आयात करने का समझौता किया

20 December,

गद निनाद समाचार

देश में प्याज की हाहाकार को देखते हुए भारत सरकार ने तुर्की से कुल 42,500 मीट्रिक टन प्याज आयात का समझौता किया है इसमें से 12,500 मीट्रिक टन प्याज़ 31 दिसंबर 2019 से पहले भारत पहुंचने की उम्मीद है।

यह समझौता उपभोक्ता मामले विभाग के मूल्य स्थिरीकरण कोष प्रबंधन समिति के आदेश पर किया गया है।

आदेश के अनुसार एमएमटीसी ने तुर्की से अतिरिक्त 12,500 मीट्रिक टन प्याज़ आयात करने का समझौता किया है। इस समझौते के तहत प्याज़ मध्य जनवरी से भारत में पहुंचने लगेगा। इस समझौते के साथ प्याज़ आयात की कुल मात्रा 42,500 मीट्रिक टन हो गई है।

सूत्रों के अन्य5 लगभग 12,000 मीट्रिक टन प्याज़ 31 दिसंबर, 2019 से पहले भारत पहुंच जाएगा। इसके बाद राज्यों द्वारा की गई मांग के आधार पर विभिन्न राज्यों को प्याज़ की आपूर्ति की जाएगी।


Please click to share News

admin

Related News Stories