Ad Image

तकनीकी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से रुकेगा पलायन-सीमा कृशाली

तकनीकी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से रुकेगा पलायन-सीमा कृशाली
एनटीआईएस पैन्यूला और डीकेजी बौराड़ी पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल दिवस
Please click to share News

एनटीआईएस पैन्यूला और डीकेजी बौराड़ी पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल दिवस

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 4 दिसम्बर 2019

बौराड़ी स्टेडियम में कल एनटीआईएस पैन्यूला और डीकेजी बौराड़ी पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उदघाटन पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, एकता मंच संयोजक आकाश कृषाली और विद्यालय प्रबंधक शालिनी जॉली ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष ने झंड़ारोहण और मशाल जला कर प्रतिभागियों को रवाना किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि एनटीआईएस छात्रों को गुणवत्ता और तकनीकी युक्त शिक्षा प्रदान कर रहा है सरकार को ऐसे संस्थानों को प्रोत्साहित करना चाहिए।

इस अवसर पर वर्ष भर की गतिविविधियों और बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सीनियर बालक वर्ग की सौ मी. दौड़ में ब्लू हाउस के राजकुमार और बालिका वर्ग में ग्रीन हाउस की ऐश्वर्या राणा ने पहला स्थान हासिल किया। 

जूनियर बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में शुभम गुनसोला, बालिका वर्ग में प्रियांशी, सब जूनियर बालक वर्ग में आयुष भट्ट, बालिका वर्ग में समृद्धि, शॉटपुट में प्रियांशु, कनिष्का, डिस्कस थ्रो में राज पंवार, सीनियर वर्ग दो सौ मी. दौड़ में ऋतिक नेगी, ऐश्वर्या राणा, दो सौ मी. रिले रेस में रेड हाउस विजेता रहा। चार सौ मी. रिले रेस बालक वर्ग में ब्लू हाउस, रेड हाउस, और ग्रीन हाउस, बालिका वर्ग में ब्लू हाउस, रेड हाउस, ग्रीन हाउस, साईकिल रेस में अध्ययन पुंडीर, आलोक कुमार, रूद्रमोहन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालक वर्ग में ग्रीन हाउस ने रेड हाउस को हराकर ट्राफी कब्जाई। 

प्रधानाचार्य प्रवीन भट्ट ने स्कूल की बर्ष भर की प्रगति आख्या पढ़ी। प्रतियोगिता में स्थान पाने वाली टीमों और छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक संजय जॉली, सभासद साजिदा, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, कमल नयन रतूड़ी, संजय डबराल, गौतम नेगी, यजुवेंद्र चौहान, संजीव भंडारी, जितेंद्र मल्ल, मीना कंडारी, देवांशी गौतम, पूनम नेगी, लता पांडेय, शिप्रा, प्रवेश, कमल आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

admin

Related News Stories