रवांईं लोक महोत्सव में बाजूबंद और सारंगी नृत्य पर झूमे दर्शक
गढ़ निनाद समाचार
उत्तरकाशी, 30 दिसम्बर 2019
रवांई महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार ने आयोजकों की सराहना करते कहा कि इस तरह के महोत्सव स्थानीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। साथ ही मंच मिलने से स्थानीय प्रतिभाओं को भी आगे आने का मौका मिलेगा।
महोत्सव के दूसरे दिन मेला मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। स्थानीय कलाकार अंकित सेमवाल एवं मनमोहन सिंह की टीम ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान विजयपाल सिंह और अमित रावत ने सारंगी नृत्य प्रस्तुत किया।
महोत्सव में जमुना रावत द्वारा सजाई गई रवाईं रसोई में सीडे, डिंडके, पकोड़े, तिल की चटनी, झंगोरे की खीर आदि स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लोगों को खूब पसंद आई। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दलवीर चंद, जगेंद्र राणा, डा. कपिल रावत, प्रकाश असवाल, शूरवीर चौहान, शरत चौहान, नरेश नौटियाल, विकास चौहान, सुनीता नौटियाल, श्वेता बंधानी, आस्था आदि मौजूद रहे।