वॉइस ऑफ गढ़वाल गायन प्रतियोगिता का ऑडिशन सम्पन्न
20 दिसम्बर 2019, गढ़ निनाद समाचार * नई टिहरी
वॉइस ऑफ गढ़वाल गायन प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन जुयालगढ मलेथा में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कुल 72 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सेमीफाइनल के लिए सात प्रतिभागियों का चयन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक गणेश भट्ट ने बताया कि पहली बार वाइस ऑफ गढ़वाल का ऑडिशन ग्रामसभा के भीतर आयोजित किया गया है। सीमित संसाधनों के बावजूद ऑडिशन में पहुंच कर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीना चौधरी ने कहा कि पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वाइस ऑफ गढ़वाल जैसे मंचों से ही ऐसी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा। ऑडिशन में सेमीफाइनल के लिए टॉप 7 प्रतिभागियों किशन ,प्रीति, अमन धनाई, सोनम अार्या ,वसुधा गौतम, राहुल रावत व श्रीमती ज्योति का चयन किया गया।
कार्यक्रम में अन्ना टीम प्रदेश संयोजक भोपाल चौधरी, हिमगिरि संस्थान के संजय सजवान, राकेश देवराज, संदीप रावत, कुलदीप राना, प्रवीण सिंह, मुकेश गैरोला आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
निर्णायक मंडल में प्रिया जाटव और विनीत ठक्कर मौजूद रहे। दूसरे राउंड का ऑडिशन जल्द देवप्रयाग ब्लाक में आयोजित किया जाएगा।