विविध न्यूज़

महर्षि बाल्मीकि जयंती पर खास–लोकेंद्र दत्त जोशी

Please click to share News

खबर को सुनें
महर्षि बाल्मीकि के जीवन से जुड़ा बहुत रोचक प्रसंग

कहतें हैं कि रत्नाकर (जो बाद में बाल्मीकि हुए ) बचपन भील जाति के लोगों के बीच में पले , बड़े हुए और बाद में डाकू हो गए। क्योंकि,भील जाती के लोग जंगलों में रह कर, तब यह कार्य करते थे। उनका बचपन का नाम रत्नाकर था।
डाकू रत्नाकर चोर डकैत के रूप में काम करते और रास्ते चलते चलते राहगीरों से डकैती कर समान लूटते। कभी- कभी तो आदमियों को जान तक से मार देते । उनसे चोरी डकैती कर,लुटे हुए समान आभूषणों और रुपए पैसों से अपना घर चलाते। यही उनके जीवन की दिनचर्या होती।
एक दिन नारद मुनि पर रत्नाकर ने धावा बोल कर लूट मार करने लगे। अपने स्वभाव वश, मुनि महाराज ने डाकू रत्नाकर कर को पूछा कि, चोरी डकैती कर अपने जीवन को चलाना ठीक नहीं है तुम इस काम को छोड़ दो, जो कर्म तुम कर रहे हो वह गलत और पाप है। इसका फल तुम्हे अकेला ही भोगना पड़ेगा। बाल्मीकि कुछ चकरा गए और, नारद मुनि को एक पेड़ पर मजबूती से बांध दिया।
अपने घर जा कर बारी बारी से बच्चों और पत्नी और सगे संबंधियों को ऋषि की बताई हुई बात पूछी कि, क्या तुम मेरे साथ मेरे बुरे कर्मों के फलों के भागीदार बनोगे ? इस पर डाकू रत्नाकर के बच्चों और पत्नी तथा सगे संबंधियों ने जबाव दिया कि हम तुम्हारे पापों के भागीदार नहीं होंगे? पाप और बुरे काम तुम करते हो फल भी तुम्ही भोगोगे।

बस क्या था। डाकू रत्नाकर के जीवन पर इस बात से गहरा धक्का और आघात लगा। उसी समय मन में चोरी डकैती छोड़ने की बात ठान ली । वे उस स्थान पर पहुंचे जहाँ उन्होंने नारद मुनि को पेड़ से बाँध रखा था। मुनि महाराज से क्षमा प्रार्थना की। इस बात से रत्नाकर डाकू का हृदय परिवर्तन हो गया। और उन्होंने सन्यास लेकर ज्ञान ध्यान करने लगे। वर्षों की घोर तपस्या कर ब्रह्मा जी उनसे प्रसन्न हुए। ऋषि बाल्मीकि ने मरा मरा मरा मरा से राम राम राम राम राम राम सीखा । बाल्मीकी रामायण की रचना की। जो हिंदू धर्म शास्त्र का विश्व विख्यात श्रेष्ठ रचना बनी। वे डाकू रत्नाकर से महा ऋषि बाल्मीकि हो गए।
चूंकि, महा ऋषि बाल्मीकि रामायण काल में पैदा हुए, उन्होंने स्वयं माता सीता जी को भगवान राम के त्यागे जाने पर अपने आश्रम में शरण दी, बालक लव और कुश को अपने संरक्षण में शिक्षा दी। इसलिए आज भी लोग महा ऋषि बाल्मीकी द्वारा रचित रामायण को असली और श्रेष्ठ रामायण मानते हैं। महर्षि बाल्मीकी ज्योतिष और खगोल सास्त्र के भी महा ज्ञानी थे।
उनके जीवन से जुड़ा नारद मुनि वाला प्रसंग आज हमारे देश खास कर उत्तराखंड के वर्तमान परिदृश्य में सटीक बैठता है और इससे हमारे समाज को,अनैतिक कार्यों से बचने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
आज ऐसे त्यागी और महान ॠषि बाल्मीकि की जयंती पर उन्हे कोटि कोटि नमन करते हैं ।कोटि कोटि वंदन ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!