सेना में भर्ती अवसर: पिथौरागढ़ व चंपावत जिलों में 26 फरवरी से 10 मार्च तक
गढ़ निनाद समाचार, 13 जनवरी 2020
हल्द्वानी: पिथौरागढ़ सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक की ओर से जारी सूचना के अनुसार पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के युवाओं की सेना भर्ती 26 फरवरी से 10 मार्च 2020 तक रानीखेत सेना शिविर में होगी। यह भर्ती केवल सोल्जर जीडी के लिए होगी। इसका ऑनलाइन पंजीकरण भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 10 जनवरी से शुरू हो चुका है। 23 फरवरी तक पंजीकरण किया जा सकेगा।
भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन पंजीकरण होगा। अभ्यर्थी 24 फरवरी से 25 फरवरी 2020 तक अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
बताया कि प्रवेश पत्र में अभ्यर्थियों को भर्ती के बारे में भर्ती की तिथि, समय, स्थान, साथ लाने वाले दस्तावेज (दसवीं और इंटर के प्रमाण पत्र एवं अंक तालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा प्रमाणित जाति प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, शपथ प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र, रिलेशन प्रमाण पत्र, गजट प्रमाण पत्र प्राइवेट छात्रों के लिए, खेलकूद प्रमाण पत्र प्रथम एवं द्वितीय स्थान, पासपोर्ट साइज फोटो) साथ लाने होंगे। भर्ती निदेशक के अनुसार अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि और समय पर प्रवेश पत्र एवं दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।