उत्तराखंडविविध न्यूज़

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत लक्ष्यद्वीप के चार दिवसीय शैक्षणिक दौरे पर: अगाती द्वीप के स्कूलों का दौरा, शिक्षा मॉडल की सराहना

Please click to share News

खबर को सुनें

लक्ष्यद्वीप/देहरादून, 19 मार्च 2025। उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अपनी विभागीय टीम के साथ लक्ष्यद्वीप के चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर पहुँचे हैं। दौरे के पहले दिन उन्होंने अगाती द्वीप के स्कूलों का दौरा किया और वहाँ की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षण पद्धति व बुनियादी ढांचे का जायजा लिया। डॉ. रावत ने शिक्षकों व प्रधानाचार्यों से संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता और नवाचार पर चर्चा की, साथ ही छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनके अध्ययन-अध्यापन के अनुभव जाने।डॉ. रावत 22 मार्च तक लक्ष्यद्वीप में रहकर यहाँ के शिक्षा मॉडल, तकनीकी उपयोग, शिक्षक प्रशिक्षण और मूल्यांकन प्रणाली का अध्ययन करेंगे। पहले दिन उन्होंने अगाती के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और जूनियर बेसिक स्कूल का भ्रमण किया। उन्होंने लक्ष्यद्वीप के शिक्षा मॉडल को पर्यावरण संवेदनशीलता और सामुदायिक भागीदारी के लिए प्रेरणादायक बताया। तकनीक और स्थानीय संसाधनों के समन्वय की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इसके चुनिंदा पहलुओं को उत्तराखंड की शिक्षा नीति में शामिल करने पर विचार किया जाएगा।उन्होंने इस दौरे को उत्तराखंड और लक्ष्यद्वीप के बीच शैक्षणिक सहयोग का नया आधार बताया, जो राज्य की शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करेगा। भ्रमण में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन, निदेशक एससीईआरटी अजय नौरियाल


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!