मुख्यमंत्री ने “राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल” दिल्ली पहुँचकर शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि
गढ़ निनाद, 17 फ़रवरी 2020
दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान राजधानी दिल्ली में “राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल” पहुँचकर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। रावत ने कहा कि आज हम अपने इन शहीदों की बदौलत ही सुख-चैन से हैं ।
बता दें कि मोदी सरकार ने शहीदों की शहादत को सम्मान देने के लिए “राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल” एवं “राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल” की स्थापना की है। आज़ादी से अब तक हमारी सुरक्षा करते हुए कुल 34,844 पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान शहीद हुए हैं। इन जवानों ने देश के हर कोने के अलावा नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शहादत दी है।
मुख्यमंत्री कल 18 फरवरी को मुंबई में आयोजित रोड़ शो वेलनेस समिट 2020 में भाग लेंगे।