मुख्य शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ़्तार
घर से एक लाख 93 हजार दो रुपए की नकदी भी की बरामद
गढ़ निनाद समाचार 5 फरवरी 2020
अल्मोड़ा: विजिलेंस टीम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा जगमोहन सोनी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने आज शाम करीब छह बजे जगमोहन सोनी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सुत्रों के अनुसार रानीखेत निवासी शिक्षक नंदन सिंह परिहार की शिकायत पर आज यह कार्रवाई की गई।
एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव ने बताया गया कि उक्त शिक्षक के खिलाफ पुराने मामले में शिक्षा विभाग में कोई जांच चल रही थी। जिसे रफा-दफा करने के एवज में मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने 15 हजार रुपए की मांग की थी। शिक्षक द्वारा इसकी शिकायत विजिलेंस में की गई और आज टीम ने रंगे हाथ जगमोहन सोनी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम ने उनके घर जाकर जांच पड़ताल की। यहां से एक लाख 93 हजार दो रुपए की नकदी भी बरामद हुई है। टीम ने उक्त रकम कब्जे में ले ली है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।