हवलदार रमेश का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
 
						गढ़ निनाद न्यूज़ * 5 फरवरी 2020
नई टिहरी: साबली गांव निवासी हवलदार रमेश बहुगुणा को लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। उनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर किया गया। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों सहित जनप्रतिनिधियों ने उनकों श्रद्धांजलि दी।
साबली गांव निवासी सैनिक हवलदार रमेश बहुगुणा (38) पुत्र स्व.टीकाराम बहुगुणा महार रेजीमेंट में तैनात थे। अगस्त 2019 को उनकी सियाचिन में तैनाती हुई थी। बीते 31 जनवरी को अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर एक फरवरी को उन्हें चंडीगढ़ सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया। तीन दिन अस्पताल में उपचार के बाद सोमवार रात को उनका निधन हो गया था। वे अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे, पत्नी और मां को छोड़ गए। उसने बड़े भाई दिनेश बहुगुणा, महेश बहुगुणा, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधियों, और आमजन ने उन्हे श्रद्धांजलि दी
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			