एक और लाल देश के लिए शहीद
गढ़ निनाद न्यूज़ * 5 फरवरी 2020
नई टिहरी: सियाचिन- देश का एक और लाल शहीद हो गया। टिहरी के साबली का लाल हवलदार रमेश बहुगुणा की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है। रमेश कश्मीर के सियाचिन में तैनात था। हवलदार रमेश बहुगुणा की ठंड और ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई है। जिससे पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।
सूत्रों के अनुसार बीते 31 जनवरी को हवलदार रमेश बहुगुणा की तबियत बिगड़ गयी थी। उसके बाद हवलदार रमेश बहुगुणा को इलाज़ के लिए 1 जनवरी को चंडीगढ़ सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ईलाज के दौरान सोमवार रात को मौत हो गई। हवलदार रमेश बहुगुणा की मौत की खबर आते ही साबली गांव व आसपास के पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है।
रमेश फरवरी 2002 में महार रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। अगस्त 2019 में उनकी तैनाती सियाचिन में हुई थी। जवान रमेश बहुगुणा के दो छोटे बच्चे हैं। उनके भाई दिनेश बहुगुणा ने बताया कि रमेश के बीमार होने की खबर मिलने के बाद वो चंडीगढ़ के आर्मी अस्पताल में गए थे। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अत्यधिक ठंड और ऑक्सीजन की कमी की वजह से रमेश की मौत हुई है।