Ad Image

टीम ने छापेमारी कर 25 किलो खराब मांस किया नष्ट, 26 को नोटिस जारी

टीम ने छापेमारी कर 25 किलो खराब मांस किया नष्ट, 26 को नोटिस जारी
Please click to share News

गढ़ निनाद * 20 फरवरी 2020

नई टिहरी: आज नई टिहरी, बौराड़ी और भागीरथीपुरम व कोटी कॉलोनी में मांस की दुकानों में  खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर पालिका की टीम ने छापेमारी कर 25 किलो खराब मांस नष्ट किया। गंदगी और मानकों की अनदेखी पर 26 दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए।

छापेमारी के दौरान टीम ने 25 किलो खराब मांस बरामद कर नष्ट किया। इन दुकानों में कई दिन पुराना मांस रखा था। टीम ने खाद्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी और गंदगी पर 26 दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया।

खाद्य सुरक्षा अभिहित अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि खराब मांस से बीमारी का खतरा रहता है। चीन में कोरोना वायरस भी खराब मांस के चलते ही फैला। अब गर्मी शुरू हो गई है, ऐसे में अगर खराब मांस का सेवन कर लिया तो बीमार होने का खतरा है। मांस की दुकान वालों को सफाई के निर्देश दिए गए हैं। टीम में शारदा शर्मा, प्रीतम नेगी आदि मौजूद थे। अचानक छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप है।


Please click to share News

admin

Related News Stories