कोरोना के चलते एक सप्ताह बड़ रहेगा सचिवालय – राधा रतूड़ी
गढ़ निनाद समाचार *18 मार्च 2020
देहरादून। उत्तराखंड शासन में तैनात अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कोरोना संक्रमण (Kovid-19) को देखते हुए सचिवालय एक हफ्ते बन्द रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस अंतरराष्ट्रीय जन समस्या के रूप में आपदा के रूप ले रहा है।
राधा रतूड़ी ने कहा कि वर्तमान में स्थिति को देखते हुए इसके पूर्ण नियंत्रण हेतु निरंतर प्रभावी रोकथाम आवश्यक है। कहा कि सचिवालय में बड़ी संख्या में कर्मचारीगणों आ आगन्तुकों का आवागमन लगा रहता है इसलिए 19 मार्च से 24 मार्च तक सचिवालय बन्द रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी कार्मिक अपने निजी आवासों से ही कार्य करेंगे तथा दुरभाष पर बने रहेंगे। कहा कि विशेष परिस्थिति में ही कर्मचारीगण सचिवालय में कार्य कर सकते हैं।
18 March * GNN Dehradun
Uttarakhand Secretariat to be closed for a week due to Corona – Radha Raturi#gnn #garhninadnews pic.twitter.com/K7ImnCfDmy— Garh Ninad (@GarhNinad) March 18, 2020